स्वामी विवेकानंद जयंती पर 12 जनवरी को होगा 5वां आर.के. मिश्रा मेमोरियल शतरंज टूर्नामेंट
ग्वालियर। स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित अटल खेल महोत्सव के अंतर्गत 5वां आर.के. मिश्रा मेमोरियल शतरंज टूर्नामेंट 12 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। यह टूर्नामेंट चंबल क्रीड़ा खेल परिषद और ब्रेनशाला एजुकेशन द्वारा जीवाजी क्लब ग्वालियर के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
ब्रेनशाला के सीईओ श्री मयंक मिश्रा ने जानकारी दी कि इस टूर्नामेंट में लड़कों और लड़कियों के लिए अलग-अलग श्रेणियां निर्धारित की गई हैं। इसके अलावा, अंडर-9, अंडर-15 और अंडर-25 आयु वर्ग के लिए विशेष पुरस्कार रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक श्रेणी में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की जाएगी, जबकि चौथे से दसवें स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को मेडल दिए जाएंगे।
चंबल क्रीड़ा परिषद के सचिव श्री ज्योतिदित्य भदौरिया (भैय्यू) ने बताया कि यह टूर्नामेंट जीवाजी क्लब के शतरंज एरीना में आयोजित किया जाएगा। आयोजन में जीवाजी क्लब के अध्यक्ष श्री राजेंद्र सेठ और सचिव श्री संजय वर्मा का महत्वपूर्ण सहयोग रहेगा।
यह टूर्नामेंट ग्वालियर के शतरंज प्रेमियों और युवा प्रतिभाओं के लिए एक बेहतरीन मंच साबित होगा, जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं।