लायंस क्लब आस्था द्वारा आज साडा के पास स्थित बदनापुर इलाके के कच्चे घरों में रह रहे जरूरतमंद परिवार और बच्चों को चप्पल, स्टेशनरी, कपड़े,खाने का सामान वितरित किया गया इस तरह के कार्यक्रम में आस्था के सदस्य बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैँ और शहर से दूर होने पर भी अपना जन्मदिन और वैवाहिक वर्षगाँठ नेक कार्य कर मना लेते हैँ आज के कार्यक्रम की संयोजिका रचना जैन रहीं इस अवसर पर अध्यक्ष वंदना जाजू, पूर्व ज़ोन चेयरपर्सन ज्योति अग्रवाल, सचिव वंदना अग्रवाल, रिचा गुप्ता, उषा सोमानी, अनिल जैन, सुधा जाजू आदि उपस्थित रहे।